Bakwas News

छेड़खानी एवं मारपीट के मामले में तीन अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण

अरवल। छेड़खानी एवं मारपीट के मामले में तीन अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण। मालूम हो की 08 अगस्त को समय करीब एक बजे उच्च माध्यमिक विद्यालय दोरा, तेर्रा के विद्यालय परिसर में ओमप्रकाश कुमार, पे०-नारायण यादव, सा०-केश्वर बिगहा, गुड्डू कुमार  , पे०-अजय सिंह, सा०-तेर्रा, सुनील कुमार, पे०-रामलखन सिंह, सा०-बंदोपुर एवं अजय राम, पे० राजेश्वर राम, सा०-तेर्रा सभी थाना-करपी, जिला-अरवल के द्वारा लज्जा भंग करने, लैंगिक उत्पीड़न, निर्वस्त्र करने के आशय से विद्यालय के शिक्षिका पर हमला किया गया एवं विद्यालय परिसर में तोड़-फोड़ किया गया।इस संबंध में करपी थाना कांड सं0-171/24,के तहत दिनांक 08.08.2024 को धारा-126(2)/115(2)/74/75/76/125/351(2)/ 3(5) भा०न्या०सं० अंकित किया गया था।कांड में अग्रेतर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, अरलव राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें पु०अ०नि० उमेश राम थानाध्यक्ष करपी , पु०अ०नि० प्रमोद कुमार, परि०पु०अ०नि० प्रिति कुमारी एवं जिला आसूचना इकाई अरवल टीम को शामिल किया गया था।

उक्त टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन करते हुए कांड में संलिप्त अपराधी अजय राम, पे० राजेश्वर राम, सा०-तेर्रा, थाना-करपी, जिला-अरवल को 09 अगस्त को गिरफ्तार कर किया गया था। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार छापेमारी के भय से तीन अन्य अभियुक्तो ने 13 अगस्त को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment