Bakwas News

पुलिस ने कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब किया बरामद

कलेर,अरवल। पुलिस द्वारा कलेर स्थित एनएच139 यादव लाइन होटल के समीप से एक स्विफ्ट डिजायर कार पर लदे विदेशी शराब की खेप मंगलवार को बरामद किया गया है। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है .कलेर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु दरोगा विपुल कुमार के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में औरंगाबाद की तरफ से चलकर आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को रुकवाया गया और जब उसकी विधिवत तलाशी ली गई तो उसके अंदर से फ्रुटी पैक 28लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।शराब यूपी से लाई जा रही थी।कार चालक ने गेट में तहखाना बनाकर शराब छुपाई थी। इस मामले में चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार किया गया है।

 

गिरफ्तार चालक चंदन कुमार पिता दीप नारायण सहनी एवं उपचालक अविनाश कुमार पिता राजकुमार सहनी दोनों ग्राम लालगंज, थाना लालगंज व जिला वैशाली के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से शराब लोड़ कर वैशाली जिला के लालगंज ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment