Bakwas News

सशक्त स्थाई समिति का बैठक का हुआ आयोजन

अरवल। नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी की अध्यक्षता में सशक्त स्थाई समिति का बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अध्यक्षया ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्रों में अधिष्ठापित ख़राब स्ट्रीट लाइटों के प्राप्त शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है जिसके कारण क्षेत्र में जाने के दौरान आमजनों से यह सुनना पड़ता है कि एक लाइट नहीं बन पा रहा है यह अपने आप में संतोषजनक नहीं लगता है। साथ ही साथ लगातार कई बैठक में कई वार्ड पार्षद के द्वारा एवं जनता दरबार के दौरान भी कई नगरवासियों के द्वारा लाइटों की शिकायत प्राप्त हुई है।

 

इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी को बैठक के दौरान निदेषित किया गया है कि नगर क्षेत्रों में खराब पड़े लाइटों की मरम्मती जल्द से जल्द कराई जाय। जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विभाग को इस संदर्भ में पत्र भेजने का सहमति जताई गई।प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के लंबित किस्तों का भुगतान तीव्रता से किया जाएगा।क्यूंकि जनता दरवार में आए हुए कई लाभार्थी लगातार कई बार आते है तो ठीक नहीं लगता है। इस पर पदाधिकारी से बात हुई है। सभी वैसे लाभुक जो सर्तों के मुताबिक अपना मकान बना लिए है उनका भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्णय लिया गया।साथ ही साफ़-सफ़ाई पर चर्चा के क्रम में कहा गया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारा पूर्ण प्रयास रहेगा की नगर परिषद क्षेत्र के वैसी सभी जगहों का विशेष साफ़ सफ़ाई कराई जाएगी जहाँ झंडातोलन का कार्यक्रम कि जाती है। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष जमीला खातून, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, नेहा प्रवीण, कमला देवी एवं वार्ड पार्षद दीपू रंजन कुमार एवं कार्यालय कर्मीगण शामिल रहें।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment