Bakwas News

भाकपा माले अरवल जिला कमेटी का बैठक पार्टी कार्यालय में संपन्न

अरवल । भाकपा माले, अरवल जिला कमिटी का बैठक पार्टी कार्यालय में सम्पन हुई। जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव ने किया। बैठक में अरवल प्रखंड सचिव कामरेड महेंद्र प्रसाद, करपी प्रखंड सचिव मधेश्वर प्रसाद नगर सचिव नंदकिशोर ठाकुर, अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, त्रिभुवन शर्मा गणेश यादव, ऐपवा नेत्री कांति देवी सहित सभी जिला कमिटी सदस्य बैठक में उपस्थित थे।

 

बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड महानंद सिंह ने कहा गरीबों के वास, आवास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और जन कल्याणकारी योजनाओं में केंद्र एवं राज्य सरकार भारी कटौती कर रही है।भूमिहीन गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने की वादा किया गया था लेकिन अभी तक उन गरीबों को जमीन मुहैया नहीं कराया गया व पीढ़ी दर पीढ़ी बसे हुए आहार पोखर सड़क के जमीन में उनको भी उजाड़ने की पूरी कोशिश में लगी है।

 

केंद्र एवं राज्य की सरकार बिहार में जातीय जनगणना करने के बाद नीतीश सरकार सभी 94 लाख गरीब परिवारों को दो लाख की सहायता राशि देने की बात कही थी लेकिन अभी तक गरीबों को नहीं मिला है। इंडिया गठबंधन की सरकार में गरीबों को सहायता की वादा किया था लेकिन सत्ता बदलते नीतीश सरकार के वादा भी बदल गया था।स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीतीश एवं मोदी की सरकार गरीबों की बेहतर तरीके से इलाज भी नहीं दे रहे हैं बिहार के सरकारी अस्पतालों में 50 प्रतिशत दवाई काउंटर से गायब हो गए हैं लेकिन आभा एक एजेंसी के जरिए लाचार एवं वृद्ध लोगों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं होने से सरकारी अस्पतालों में इलाज से भी वंचित किया जा रहा है।

 

केंद्र सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड निर्गित किया गया लेकिन ग्रामीण एवं शहरो में उसे कार्ड से इलाज भी नहीं हो रहा है। इससे बेहतर होता सभी अस्पतालों में बेहतर इलाज की गारंटी होता।जनता का टैक्स लेकर जनता पूंजी पत्तियों को दिया जा रहा है और अपने सामानों को और महंगे दामों में बेच रहे हैं मोदी सरकार चुप रह रही है जिससे गरीबी दर भारत में और बढ़ते जा रहा है। नए-नए तरीके लाकर जनता को सरकार के प्रति ध्यान भड़काया जा रहा है।

 

इन समस्याओं को लेकर सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।रविन्द्र यादव, महेन्द्र प्रसाद, नंदकीशोर कुमार ,देवामंदिर सिंद, सुएब आलम,मिथलेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment