अरवल। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा रविवार को करपी प्रखंड क्षेत्र स्थित कोहंडौल गांव में पहुंचकर मृतक अयोध्या कुशवाहा के परिजनों से मिल और उन्हें सांत्वना दी । अंडा विक्रेता अयोध्या कुशवाहा की तीन दिन पूर्व रात्रि के समय पीट कर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में बात कर हत्याकांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उपस्थित थाना अध्यक्ष उमेश राम से हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया । मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी से सरकारी नियमानुसार मिलने वाली सहायता को जितना जल्दी हो स्वजनो को उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया ।उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। सुशासन की सरकार में गलत करने वालो को कभी बक्शा नही जाता ।इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने स्वजनो को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल,जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मंजू देवी समेत अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे।