Bakwas News

चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने बिजली की समस्या को लेकर की बैठक

अरवल  । मुख्यालय शहर को बिजली लाइन के टाउन वन फेज में जोड़ने को लेकर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अंगद कुमार ने किया। बैठक के दौरान मुख्यालय शहर में अनियमित विद्युत आपूर्ति से निजात पाने के लिए चर्चा किया गया इस दौरान बताया गया कि स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि महसूस कम पर बाजार क्षेत्र को बिजली विभाग के द्वारा लाइन को विभाजित किया गया है.

 

 

जहां से टाउन वन फेस से अलग रखते हुए बिजली की कटौती से हम दुकानदारों को व्यापार प्रभावित हो रहा है इसके साथ ही टाउन फेज टू में रखा गया है जिसके कारण बाजार क्षेत्र में चोरी की घटना की भी आशंका बनी रहती है जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के द्वारा पटना दाउदनगर रोड अरवल बाजार क्षेत्र को फेज टू में रखा गया है अरवल नगर परिषद के अहियापुर से लेकर हैदराबाद शाही मोहल्ला पुरानी अरवल जनकपुर धाम और सिपाही पुल तक फिर तू रखा गया है.

 

मुख्यालय शहर के ज्यादातर इलाकों में फेस टू से बिजली की सप्लाई की जा रही है जबकि फेस टू के गुजरने वाले रास्ते में कई स्थानों पर पेड़ पौधे लगे रहने के कारण घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रहती है जिसका असर सीधे व्यवसाईयों पर पड़ता है व्यवसाईयों ने मांग किया है कि अरवल बाजार के पटना रोड में अरवल थाना से लेकर दाउदनगर रोड के केनरा बैंक तक बिजली लाइन टाउन वन से सप्लाई किया जाए ताकि विद्युत सप्लाई निरंतर जारी रहे इस संदर्भ में मुख्यालय वासियो के हस्ताक्षर युक्त आवेदन कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को देने के लिए निर्णय लिया गया.

 

 

इसके अलावा अगर विभाग द्वारा अति शीघ्र कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो बाजार वासियो द्वारा मुख्यालय शहर के दुकानों को सामूहिक रूप से बंद करने का भी ऐलान किया जा सकता है बैठक में अरवल चैंबर शॉप कमर के संरक्षक गोपाल प्रसाद पूर्व अध्यक्ष रविकांत उर्फ पिंकू गुप्ता प्रदीप कुमार रंजन चौरसिया संजय यादव सुधीर कुमार रोहित पासवान मुकेश मालाकार मोहम्मद असगर आलम अरमान आलम राजकुमार प्रसाद जितेंद्र सिंह के अलावे काफी संख्या में दुकानदार संघ के लोग शामिल थे.

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment