Bakwas News

जनता दरबार में 30 परिवादियों के फरियाद को डीएम ने की सुनवाई

अरवल । समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी, अरवल, श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 30 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा राशन कार्ड, आवास योजना, भूमि विवाद, अनियमितता, मापी, मनरेगा, बकाया राशि, मारपीट, सामुदायिक भवन, वन स्टॉप सेन्टर, बाल संरक्षण विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।

फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम खेदरू बिगहा निवासी सत्येन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि हमलोग के गाँव में नल जल योजना सुचारू रूप से नहीं चल रहा है तथा गाँव का जलस्तर नीचे चला गया है, जिससे चापकल का पानी सुख गया है एवं पेयजल के लिए काफी दिक्कत हो रही है। नल जल योजना चालू करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी एवं विद्युत विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।

 

परासी थाना स्थित ग्राम रामपुर वैना निवासी कमला देवी द्वारा बताया गया कि मेरे पति की मृत्यु माह जून 2024 में पीपरा बंगला के समीप सड़क दुर्घटना में हो गई है। मृत्यु उपरांत मिलने वाली सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित रा०म०वि० उसरी के छात्र-छात्राओं द्वारा बताया गया कि हमलोग रा०म०वि० उसरी के नियमित विद्यार्थी है। प्रधानाध्यापक द्वारा किसी तरह की विभागीय राशि हमलोग को नहीं दी जाती है।

साथ ही इस विद्यालय में शौचालय भी नहीं है। प्रधानाध्यापक पर उचित कार्रवाई कर विभागीय राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम धमौल निवासी अफसाना नाज द्वारा बताया गया कि मेरे पति दूसरी शादी कर लिये है तथा मुझे खर्च भी नहीं दे रहे है। उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्प लाईन अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment