Bakwas News

आयुष्मान कार्ड बनवाने को जागरूक करने को लेकर अधिकारियों ने खेत खलिहान तक किया दौरा

अरवल । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अधिकारी खेत खलिहानों तक पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर पूरा सरकारी तंत्र युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारियों एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में लगे कर्मियों की टीम हर घर पर जाकर दस्तक दे रही है। देखने में ऐसा लग रहा है जैसे आयुष्मान कार्ड बनाने का पर्व आया हुआ हो।सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे लोग जिन्होंने राशन कार्ड तो बनवा लिया था लेकिन आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी नहीं थी। जानकारी मिलते ही सब काम छोड़कर सभी लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने में लग गए हैं। पदाधिकारी एवं कार्ड बनाने में लगे कर्मियों की टीम जब गांव में पहुंच रही है तो न सिर्फ लोगों को आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले फायदे की जानकारी हो रही है बल्कि बढ़-चढ़कर इन फायदों से प्रेरित होकर लोग आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आगे आ रहे हैं।

 

खेत में धान की रोपनी एवं धान का बिचड़ा डालने वाले लोगों को जब यह सूचना मिल रही है कि घर पर आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आए हुए हैं तो किसान अपने कार्य को छोड़कर भागते हुए अपने घर पहुंच रहे हैं ।गुलजार बिगहा निवासी जवाहर मांझी खाद लाने के लिए बाजार जा रहे थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि उनके घर पर आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम आई हुई है। इस कार्ड से पांच लाख रुपए तक का चिकित्सा खर्च सरकार देगी। यह सुनते ही बगैर खाद लिए वह अपने घर चले गए। पूछने पर उन्होंने बताया कि अपना कार्य तो दो-तीन घंटे बाद भी कर लेंगे लेकिन यह सुनहरा अवसर शायद ही मिल पाए।

 

 

उन्होंने घर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया। इस प्रकार की कई रोचक स्थितियां गांव में उत्पन्न हो रही है जब लोग सब काम छोड़कर आयुष्मान कार्ड बनाने में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ।इसी प्रकार जागरूकता कार्यक्रम जिलाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा लोकसभा चुनाव के समय भी मतदान करने किए चलाया गया था। इसी तर्ज पर आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान भी चल रहा है ।शुरुआत में उतनी तेजी नहीं दिख रही थी।

 

 

लेकिन जिलाधिकारी वर्षा सिंह के संकल्प एवं प्रतिबद्धता को देखते हुए अब ऐसे लोग भी सक्रिय हो गए हैं जो सरकारी कर्मी इस कार्य को उतना महत्व नहीं दे रहे थे। कार्य में लापरवाही बरतने वाले करपी प्रखंड के पंचायत सचिव टोनी कुमार एवं चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी पर कार्रवाई की खबर सुनते ही सभी सरकारी कर्मी सब काम छोड़कर सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बनाने में तत्पर दिखाई दे रहे हैं। कृषि विभाग के एसएमएस राहुल कुमार खजूरी पंचायत में सुबह से ही घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का जायजा लेते देखे गए।

 

रामापुर मुसहरी, नेवना, सरमस्तपुर मुसहरी समेत प्रत्येक घरों के दरवाजे पर जाकर टीम के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर काफी हर्ष व्याप्त है। मांझी समुदाय के कई लोगों ने बताया कि कुछ महीने पूर्व हम लोग चिकित्सा करवाने के चक्कर में काफी रुपए खर्च किए। यह रुपए कर्ज लेकर चुकाना पड़ा है ।उस वक्त नहीं पता था कि आयुष्मान कार्ड से इतनी बड़ी सुविधा मिलने वाली है।

 

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment