Bakwas News

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। योजनाओं के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न निदेश दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा रामपुर चौरम में पशु चिकित्सालय के निर्माण करने हेतु अंचलाधिकारी अरवल को भूमि चिन्हित करने का निदेश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय पशु क्रूरता की बैठक नियमित रूप से कराये जाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रखण्ड में सुधा मिल्क बुथ निर्माण हेतु 20/20 वर्गफीट का भूमि चिन्हित करने हेतु अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पशु एवं मत्स्य क्रेडिट कार्ड निर्गत करने हेतु बैंकों को निदेशित किया गया। इसके साथ ही बैंकों को डेयरी ऋण (देशी गौपालन, समग्र गव्य विकास) अंतर्गत पशुपालकों को ऋण स्वीकृति हेतु निदेशित किया गया।

 

मत्स्य नियंत्रण योजनान्र्तगत प्रखण्ड स्तर पर 8000 वर्गफीट एवं पंचायत स्तर पर 4000 वर्गफीट भूमि चिन्हित करने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा डीएलसी की बैठक प्रत्येक माह में कराने का निदेश दिया गया। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत मत्स्य विभागीय तालाबों को जीर्णोधार में प्राथमिकता देने का निदेश दिया गया। मत्स्य विभागीय जलकरों को अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकरी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment