कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलांव गांव में गुरुवार को आयोजित आम सभा मे युवाओं ने पंचायत में खेल मैदान बनाने की पुरजोर मांग उठाई।इस संबंध में युवाओं के द्वारा ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मुखिया को सौपा गया।एक तरफ सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के युवकों के प्रतिभा विकास हेतु कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वही बेलांव पंचायत में खेल का मैदान नहीं होने से खेलकूद के दिशा में प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है जो बेहद चिंता का विषय है।इसके अतिरिक्त शिव यादव के घर से बिजेन्दर पासवान के घर तक नाली निर्माण, जर्जर बिजली तार मरम्मत कराने एवं नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग रखी गयी।
वहीं जमीन के सर्वे कार्य मे ब्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता प्रगट करते हुए तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगाने की मांग की गयी।ज्यादातर लोगों ने समुदायीक भवन,दलित-महादलित प्रशिक्षण भवन और आधा अधूरा उप स्वास्घ्य केंद्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया।मौके पर आम सभा मे उपस्थित मुखिया एवं पंचायत सचिव ने उपरोक्त सभी मांगो के क्रियांवयन हेतु सार्थक पहल करने का भरोसा दिलाया।आम सभा मे किये गए योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श करते हुए नई योजनाओं की रूप रेखा तैयारकर उसे पूरा करने का प्रस्ताव पारित करते हुए सभा सम्पन्न की गयी।