कलेर,अरवल । लोजपा आर का एक शिष्ट मंडल गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के कथराईं गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की एवं परिजनों को इस दुख की बेला में धैर्य धारण करने का अनुरोध किया। वही भगवान से इस दुख की बेला में परिजनों को असीम शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया। दरअसल कथराई निवास सत्येंद्र पासवान की विद्युत स्पर्शाघात से बीते दिन आकस्मिक मौत हो गई थी। शिष्ट मंडल का नेतृत्व कर रहे रामाधार पासवान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा की यह काफी दर्दनाक घटना है।
इस दुख की घड़ी में हम सभी मृतक के परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक काफी मिलनसार छबि का था उनके आकस्मिक निधन से न ही उनका परिवार बल्कि पूरे प्रखंड को काफी क्षति पहुंची है। मृतक के तीन पुत्रीयां है पूरे परिवार का भरण पोषण का दायित्व उनके कंधों पर था। इनका बड़ा भाई जो की ट्रक ड्राइवर है वह बाहर में रहते थे। मृतक ही अपने पूरे परिवार को चलाते थे अब उनके परिवार का कोई सहारा नहीं है।
उन्होंने सरकार से अविलंब इन्हें उचित मुआवजा देने की मांग की है। वही भरोसा दिलाया है कि हम सभी इनके परिवार के साथ हैं।जब कभी भी आवश्यकता पड़ेगी हम सभी उनकी मदद करने में जरा भी नहीं हिचकेंगे। आज लोजपा (आर)ने अपना एक बहादुर सिपाही खो दिया है। इस दुख की बेला में लोजपा (आर) के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य परिजनों के साथ हैं। शिष्ट मंडल में जिला प्रवक्ता शिवकुमार पासवान, विनय पासवान, जयंत यादव,वशिष्ठ पासवान,वीरेंद्र पासवान, अर्जुन पासवान, विनय पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।