अरवल। सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार को 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने पत्रकारों को दी इन्होंने बताई कि 25 जुलाई को समय करीब सात बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति पटना की ओर अरवल के रास्ते गांजा का खेप लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा है जिसका रजि० नं० BR01CW 4558 है।
प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, अरलव राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए समय करीब 07.45 बजे गांधी मैदान, अरवल के पास बड़ी नहर पर बने पक्की सड़क के पास एक युवक को 10 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार गांजा तस्कर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के कंसोपुर गांव निवासी संतोष कुमार -पिता विश्वास सिंह के रुप में की गई है। पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद अली साबरी थाना अध्यक्ष अरवल, पुलिस अवर निरीक्षक अवधेश चौधरी अरवल थाना, मोहम्मद महबूब संजीव कुमार के साथ पुलिस बल शामिल थे।