गुरुवार को बिक्रमगंज थानाध्यक्ष कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा। प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 18 जुलाई 2024 को धारूपुर गांव से पश्चिम डुमरांव लाइन नहर घाट के पास सूर्य मंदिर के सामने दो अज्ञात शव जिसकी हत्या गोली मारकर की गई थी। जिसकी पहचान विनय कुमार उर्फ गंगासागर पिता हृदयानंद यादव ग्राम मनपा थाना मुरार जिला बक्सर तथा दूसरे शव की पहचान हिमांशु कुमार उर्फ प्रदीप राव पिता अरुण कुमार सिंह ग्राम खड़हना थाना सिमरी जिला बक्सर के रूप में हुई थी, जो एक जघन्य घटना थी।
इस दोहरे हत्याकांड को लेकर रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा अद्योहस्ताक्षरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार साह, डीआईयू प्रभारी के साथ उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में तीन संदिग्ध को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया।
स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस घटना में प्रयुक्त हथियार एक देशी पिस्टल एवं चार जिंदा गोली अभियुक्त चंदन कुमार के निशानदेही पर शाश्वत तिवारी के मोहल्ला गायत्री पूरी वार्ड नंबर 18 के एक मंजिला मकान के पीछे झाड़ी से बरामद किया गया। इस घटना को तीनों द्वारा एक दूसरे की हत्या करने को लेकर झांसे में लाकर गोली मारकर हत्या करने की बात का पता चला है। उन्होंने कहा कि अभियुक्त विकास पंडित के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर डुमरांव लाइन नहर घाट के पास सूर्य मंदिर के सामने दोनों मृतक के मोबाइल को गोताखोर द्वारा तलाश किया गया। इस जघन्य हत्याकांड का सफल उद्वेदन किया गया है। डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। इससे जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि दोहरे हत्याकांड में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्त धारूपुर निवासी दिलीप पंडित के 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ विकास पंडित, भरत सिंह के 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार एवं स्वर्गीय सत्येंद्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साथ पुलिस ने 7.65 बोर का एक देशी पिस्टल, 04 जिंदा गोली, 03 मोबाइल एवं एक पल्सर बाइक को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त पूर्व के कई कांडों में आरोपित है। छापेमारी के क्रम में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार साह, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्र लाल राय, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल, डीआईयू प्रभारी व टीम सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।