Bakwas News

सोशल मीडिया पर थानाध्यक्ष को अभद्र टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज

कलेर,अरवल । परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास के ऊपर सोशल मीडिया के माध्यम से अमर्यादित टिप्पणी एवं जाति सूचक शब्द का प्रयोग करना एक युवक को तब महंगा पड़ गया जब थाना अध्यक्ष ने नारायण बीघा गांव निवासी लोजपा (आर) के जिला सचिव नीतीश कुमार के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि नीतीश कुमार द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर थाना अध्यक्ष के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की जा रही थी।

 

वहीं सरेआम बाजार में जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर लोगों के बीच अपमानित करने का कार्य किया जा रहा था। इस संबंद्ध में कई बार उनसे मिलने एवं बातचीत करने का प्रयास किया गया किंतु बुलाने के बाद भी वह ना तो कभी थाना आए और ना ही बातचीत करना मुनासीब समझा। इनके द्वारा लगातार मेरे मान सम्मान प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया जा रहा था। वहीं थानाध्यक्ष के पद से हटाने एवं वर्दी उतरवाने की धमकी दी जा रही थी।

 

 

लाचार होकर उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहीता की धारा 356(2) 352, 351, 66 सी, 66 डी 67 सी 3(1)3 (2 )अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के अंतर्गत मुकदमा दर्ज की गई है। शीघ्र ही वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार जांच पड़ताल कर कार्यवाई की जाएगी। दरअसल नारायण बीघा गांव निवासी गया यादव पिता सिविल यादव एवं नीतीश कुमार पिता विनय यादव के बीच जमीनी विवाद के संबंध में वाद विवाद की सूचना मिली थी।

 

सूचना के सत्यापन में आवश्यक कार्रवाई हेतु 17 जुलाई को विवादित स्थल पर जाकर दोनों पक्षों के लोगों को थाना में आयोजित जनता दरबार में आने को कहा था। तभी 19 जुलाई से लगातार बिहार दर्शन न्यूज़ ग्रुप में नीतीश कुमार द्वारा लगातार अनाप-शनाप और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही थी जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment