Bakwas News

बिजली करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

कलेर,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कथराई गांव में रोपनी के दौरान मोटर चलाकर खेत का पटवन कर रहे किसान को बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस संबंध में बताया जा रहा है की कथराईं गांव के 40 वर्षीय सत्येंद्र पासवान के खेत मे रोपनी कार्य चल रहा था। खेत में पानी के लिये वह मोटर चला कर खेत में पानी पहुंचा रहा था।तभी मोटर के पास नंगी तार के चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही कलेर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अरवल भेज दिया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया की बिजली करंट से उक्त युवक की मौत हुई है जिसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वह बेहद गरीब था।किसी तरह खेती गृहस्ती कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था।लोगों ने बिजली विभाग से मृतक के लिए मुआवजा की मांग किया है।मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया वहीं परिवार का रो-रो करके बुरा हाल हो गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment