अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को कतिपय निदेश दिये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी संबंधित कर्मियों के माध्यम से डोर टू डोर विजिट कराते हुए आयुष्मान कार्ड निर्माण करवाना सुनिश्चित करें।
साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को निदेशित किया गया कि माईक्रोप्लान तैयार करते हुए सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को ग्रामवार टैग्ड करें एवं सभी योग्य लाभूकों का शत्-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड निर्माण करायें। यह भी निदेशित किया गया कि 31जुलाई के पूर्व अरवल जिला अन्तर्गत सभी योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड निर्माण कर लिये जायें। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०), जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, अरवल एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, अरवल को निदेशित किया गया कि मोबिलाईजेशन का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को प्रचार-प्रसार करने को निदेशित किया गया। सभी पदाधिकारी को अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करने का निदेश दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि महादलित टोले में पूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अरवल, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०), अरवल, जिला परिवहन पदाधिकारी, डी०पी०सी०, आयुष्मान भारत, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अचंल अधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।