द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के प्रांगण में साइंस ओलम्पियाड के दूसरे लेवल को क्वालीफाई करनेवाले तथा जोनल लेवल के टॉपर्स में अपना स्थान बनानेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कुल 87 विद्यार्थी पुरस्कृत हुए। जोनल रैंक टॉपर्स में रैंक 1 से रैंक 25 तक के रैंक होल्डर को शामिल किया जाता है। द डीपीएस के कुल 6 विद्यार्थियों को SOF की ओर से उत्कृष्ट जोनल रैंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया। कक्षा 6 के विद्यार्थियों पंकज कुमार केशरी एवं आदित्य कुमार को जोनल रैंक 2 प्राप्त करने पर SOF की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ सिल्वर मेडल तथा पच्चीस सौ रुपए का चेक प्राप्त हुआ।अन्य विद्यार्थियों में अमन कुमार, अंश कश्यप एवं प्रेमदीप जॉली को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष फॉर्म भरने के मामले में हम पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर रहे। इस वर्ष हमें इंटरनेशनल लेवल पर स्थान बनाना है। तप जितना कठिन होगा परिणाम उतना ही अविश्वसनीय आएगा। इंटरनेशनल लेवल पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को साइंस ओलिंपियाड की तरफ से क्रमशः पचास, पच्चीस तथा दस हजार की पुरस्कार राशि दिल्ली बुलाकर दी जाती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जितनी इनाम राशि SOF आपको देगा उसमें उतनी ही राशि जोड़कर विद्यालय भी आपको देगा। साथ ही दिल्ली तक आपकी एवं आपके माता-पिता की फ्लाइट की टिकट भी विद्यालय बुक करवाएगा। इसलिए कमर कसकर इसकी तैयारी में लग जाइये।