अरवल । समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में अरवल जिलाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग अरवल के साथ कुर्था बाजार में सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के निमित्त बैठक की गई। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण कराए जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं एवं सड़क निर्माण का कार्य 25 जुलाई से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि उक्त तिथि से सड़क निर्माण का कार्य शुरू करना सुनिश्चित करें ताकि यथाशीघ्र सड़क निर्माण कराया जा सके। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, संबंधित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं संवेदक उपस्थित थे।