Bakwas News

डीएम ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट अधिष्ठापन कार्यों की समीक्षा की


अरवल। जिला पदाधिकारी ,अरवल श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा वीडियों कोफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट अधिष्ठापन कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट अधिष्ठापन से संबंधित जानकारी ली गई। जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि द्वितीय चरण में मे० श्री सावित्र सोलर प्रा०लि० को अरवल प्रखण्ड अंतर्गत 11 पंचायतों के लिए एल०ओ०आई० दिया जा चुका है, परन्तु उक्त फर्म द्वारा पी०बी०जी० अप्राप्त है।

 

करपी प्रखण्ड अंतर्गत कुल 14 पंचायतों का एल०ओ० आई० दिया गया है, परन्तु उनसे पी०बी०जी० अप्राप्त है। साथ ही यह भी बताया गया कि सावित्र सोलर प्रा०लि० के द्वारा वंशी प्रखण्ड अंतर्गत सोलर अधिष्ठापित है। कुर्था प्रखण्ड अंतर्गत 09 पंचायतों में कार्यादेश निर्गत है। इस संबंध में श्री सावित्र सोलर प्रा०लि० द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापित करने की कार्रवाई की जायेगी। इसी प्रकार मे० सोलेक्श प्रा० लि० को एल०ओ०आई० दिया जा चुका है परन्तु पी०बी०जी० अभीतक अप्राप्त है।

 

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि उत्तम गुणवत्ता युक्त सोलर लाईट का अधिष्ठान एवं ससमय अनुरक्षण, मरम्मती का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता, ब्रेडा तथा सोलर सिस्टम अधिष्ठापन हेतु नामित फर्म मे० श्री सावित्र सोलर, प्रा०लि० एवं मे० सोलेक्श एनर्जी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment