आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड की सांवकला पंचायत के पछियारी पिंडरा गांव में चल रहे सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ सह देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति मंगलवार को भव्य भंडारे के साथ हो गई। यहां भंडारे में हजारों लोगों ने यज्ञ भगवान व ग्राम देवी का प्रसाद ग्रहण किया।
इससे पूर्व मुख्याचार्य सतेन्द्र मिश्र व उर्फ परमा बाबा, राकेश मिश्रा, रविकांत व अंजय पाठक आदि आचार्यों ने ग्राम शांति हेतु मंत्रोच्चारण के साथ पूजन व हवन कराया। आयोजन से जुड़े शिवपूजन यादव, अध्यक्ष तालकेश्वर यादव, सचिव प्रयाग यादव ने बताया कि यज्ञ के आयोजन से पूरा गांव भक्तिमय हो गया है। लोगों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया है। पप्पू, राजेश, भोला, टुन्नी, लालेदव, कृष्णा, विनेश, आदित्य, भरत, गुड्डू, नंदकेश्वर, रामप्रवेश, वसंत, दिलीप यादव आदि ग्रामीणों ने आयोजन में अहम भूमिका निभाई।