अरवल । एसपी के निर्देश पर समकालीन अभियान तहत 06 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं वाहन जांच अभियान के तहत 1000 रु वाहन फाइन वसूल की गई है और 5500 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया है |
उक्त आशय की जानकारी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने दी|उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि भीसीएनबी रेड के तहत चयनित गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाने के लिए सभी थाना द्वारा छापेमारी की गई हैं|