Bakwas News

जनता दरबार का आयोजन कर 22 परिवादियों के फरियाद को सुना गया

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 22 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, अनियमितता, जमाबंदी रसीद, मापी, मनरेगा, प्राथमिकी दर्ज, विद्युत विभाग, सामाजिक सुरक्षा, सामान्य शाखा एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम प्यारेचक निवासी किरण देवी द्वारा बताया गया कि मैंने अपनी भूमि मापी से संबंधित आवेदन दिया था तथा मापी शुल्क जमा करने के बावजुद भी अंचलाधिकारी अरवल द्वारा तिथि व समय निर्धारित नहीं की गई है।

 

भूमि मापी करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को नियमानुसार शीघ्र ही मापी करवाने हेतु निदेशित किया गया।करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम दरियापुर निवासी उपेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे गाँव दरियापुर के साथ अन्य गाँव यथा गुलाब सिंह के इंगलिश, शिवनगर, सतवन, रामनगर इत्यादि में तीन फेज की विद्युत लाईन नहीं है, तीन फेज की विद्युत लाईन उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए।

 

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम अहमदपुर हरना निवासी अर्जुन कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे हिस्से के 03 डिसमिल जमीन में बल पूर्वक बिनोद कुमार के साथ अन्य लोग द्वारा मेढ़ को तोड़कर अपने प्लॉट में मिला लिया गया है।

 

इस विवाद को ठीक करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता अरवल को मापी अपील मामले से अवगत कराने हेतु निदेशित किया गया।इसी क्रम में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से संबंधित आज कुल 09 मामलों की सुनवाई हुई जिसमें 04 का निष्पादन किया गया एवं 05 मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment