कुर्था,अरवल। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देश पर चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के चमण्डी गांव से दो एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत एनबीडब्लू वारंट के आलोक में कुर्था पुलिस ने चमण्डी गांव निवासी नंद कुमार उर्फ नंद किशोर व जीतू कुमार को छापेमारी के दौरान घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर बुधवार को जेल भेज दिया। छापेमारी के नेतृत्व पीएसआई रूपेश कुमार ने किया।