अरवल। शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आपदा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिले के सभी सिओ के साथ किया गया ।
इस दौरान जिले में विगत महीनों में हुए अगलगी की घटनाओं से संबंधित मुआवजे एवं अनुदान की राशि को यथाशीघ्र भुगतान करने हेतु निदेशित किया गया जिससे कि संबंधित व्यक्ति की क्षतिपूर्ति की जा सके।इसके साथ ही उनके द्वारा आगामी आपदा यथा बाढ़ एवं सुखाड़ से संबंधित सुरक्षा एवं राहत कार्यों की पूर्व तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को इससे संबंधित जरूरी निदेश एवं मार्गदर्शन किया गया ताकि जिले में बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति में क्षति को कम से कम किया जा सके।