Bakwas News

सड़क जाम से निजात को लेकर डीएम ने की अफसरों के साथ मैराथन बैठक

अरवल। गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी अरवल, श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा जानकारी दी गई कि विगत कुछ दिनों से स्टॉक पॉइंट  से बालू उठाव को लेकर जिले में भारी संख्या में वाहनों का आवागमन हो रहा है। इस कारण अनावश्यक रूप से सडक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। यह भी पाया जा रहा है कि इस क्रम में एंबुलेंस एवं स्कूल बसों के आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।

 

साथ ही आम जनों को भी व्यापक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति अवांछनीय है। इस समस्या के निराकरण हेतु विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई एवं निम्नांकित निदेश दिए गए – खनिज विकास पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि बालू भण्डारण लाईसेंसधारियों को भंडारण क्षमता के अनुरूप ही जिले में वाहन प्रवेश की अनुमति दी जाय। किसी भी परिस्थिति में मंडारण क्षमता से अधिक वाहनों का प्रवेश अथवा ट्रकों की बेतरतीब पार्किंग को रोका जाय।

 

इस हेतु लाईसेंसधारी अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग वाहन एवं संबद्ध कर्मी उपलब्ध कराते हुए सुचारू यातायात व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके बावजूद यदि बालू लाईसेंसधारियों के द्वारा लापरवाही बरती जाती है. तो स्पष्टीकरण एवं अन्य कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जाये। जिला परिवहन पदाधिकारी, अरवल को निर्देशित किया गया कि अरवल नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत यदि कोई भी चारपहिया अथवा भारी वाहन ढंग से सड़क के किनारे अथवा नो पार्किंग जोन में पार्क किये गये वाहनों के मालिक से नियमानुसार जुर्माना वसूलते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

 

सभी थानाध्यक्ष इस पर कड़ी निगरानी रखेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी वाहन अनावश्यक जाम में ना फंसे। साथ ही आम जनों को यातायात में कोई परेशानी ना हो इस हेतु सड़क किनारे अनावश्यक रूप से पार्क किये गये वाहन मालिकों को कड़ी चेतावनी के साथ हटाने हेतु निदेशित करेंगे।अनुमण्डल पदाधिकारी सुश्री कृति कमल एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), अरवल कड़ी निगरानी रखेंगे एवं अरवल नगर परिषद् क्षेत्र में सड़क किनारे अनावश्यक रूप से पार्क किये गये वाहनों पर जुर्माना वसूली किये जाने निमित सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं बालू परिवहन में प्रयोग किये जा रहे वाहनों पर भी कड़ी निगरानी रखेंगे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment