Bakwas News

रामपुर चौरम पुलिस ने 22 वर्षों से फरार चल रहे एक अजमनतीय वारंटी को किया गिरफ्तार

अरवल । 22 वर्षों से फरार चल रहे हैं एक अजमानतीय वारंटी को रामपुर चौरम थाने के पुलिस ने गिरफ्तार किया है |इस मामले में रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार के द्वारा बताया गया कि 22 वर्षों से फरार चल रहे एक अजमानतीय वारंटी को गिरफ्तार किया गया है |गिरफ्तार वारंटी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधिक धाराये रामपुर चौरम थाना में दर्ज हैं|

 

गिरफ्तार वारंटी सरवां गांव निवासी देवनन्दन यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है| गिरफ्तार वारंटी को माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है| वारंटी बहुत दिनों से फरार चल रहा था आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में आ गई |इस गिरफ्तारी से रामपुर चौरम पुलिस बड़ी सफलता मान रही है|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment