Bakwas News

अरवल पुलिस एवं भोजपुर पुलिस के संयुक्त छापेमारी में अरवल जिला के टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार

अरवल पुलिस एवं भोजपुर जिले के सहार थाने की पुलिस टीम के सहयोग से जिले के टॉप10 अपराधियों के लिस्ट में शामिल शातिर अपराधी विश्वजीत उर्फ तेजू यादव को उसके घर नवादा से गिरफ्तार किया है |अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अरवल जिला का टॉप-10 अपराधी विश्वजीत कुमार उर्फ तेजु यादव, पिता-विरेन्द्र यादव, सा०-नवादा, थाना-सहार, जिला-भोजपुर अपने गांव में आया हुआ है।

 

प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भिल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में तत्काल एक टीम गठित की गई, जिसमें रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटु कुमार , सदर थाना के पु०अ०नि० हरिकांत कुमार, पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह अरवल थाना, स०अ०नि० राकेश कुमार एवं जिला आसूचना इकाई अरवल टीम एवं क्यू०आर०टी०-01 अरवल टीम को शामिल किया गया।

 

गठित टीम एवं सहार थाना के संयुक्त कार्रवाई में अपराधी विश्वजीत उर्फ तेजू यादव को एक यू०एस०ए० मेड ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि अपराधी विश्वजीत उर्फ तेजु यादव पर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रू० का ईनाम घोषित कर रखा था। विश्वजीत कुमार उर्फ तेजु यादव, पिता-विरेन्द्र यादव, सा०-नवादा, थाना-सहार, जिला-भोजपुर का रहने वाला बताया जाता है| जिसके पास से एक यू०एस०ए० मेड ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल। एक स्मार्टफोन बरामदगी किया गया है|

 

बता दें कि अरवल एवं भोजपुर जिले में विभिन्न थानों विश्ववजीत उर्फ तेजु यादव के खिलाफ में 13 अपराधीक मामले दर्ज हैं |और वह कई वर्षों से फरार चल रहा था जो आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में आ ही गया |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment