कलेर,अरवल। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर आमिर बिगहा अंकित धर्म कांटा के समीप मंगलवार को एक पिकअप भान बीच सड़क पर पलट गई। जिससे लगभग 2 घंटों तक एन एच 139 जाम रहा। जाम के कारण दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी मशक्कत के बाद कलेर थाना पुलिस द्वारा पिक भान को सड़क से हटाया गया तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ।इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की पिकअप भान धर्म कांटा पर वजन कराने के बाद वापस लौट रहा था तभी वहां बिखरे पड़े बालू के चपेट में आकर बीच सड़क पर पलट गई।
हालांकि इस घटना में जान माल की कोई क्षती नहीं हुई किंतु गाड़ी पलटते ही चालक वाहन छोड़कर वहां से भाग गया। जैसे ही गाड़ी बीच सड़क पर पलटी दोनों तरफ लगभग 1 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। भीषण गर्मी में यात्री वहां पर सवार यात्री जाम से कराहने लगे। लोग जहां-तहां गाड़ी से उतरकर प्यास बुझाने के लिए होटल एवं चापाकल की ओर दौड़ पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही कलेर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को सड़क पर हटाने का उपाय ढूंढने लगी। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को सड़क से हटाया गया जिससे सड़क पर वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो सका।वाहन पलटने का कारण लोग कांटा पर जमा बालू का ढेर बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पिकअप वाहन को जब्त कर थाना ले आई है। वही पिकअप वाहन के मालिक और चालक की तलाश की जा रही है।