अरवल। जिले के कलेर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कामता गांव निवासी बीएसएफ के जवान बैद्यनाथ प्रसाद शर्मा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कमता में किया गया इस अवसर पर जवानों द्वारा सलामी भी दिए गए वैद्यनाथ शर्मा का शव आने की प्रतीक्षा शुक्रवार से किया जा रहा था शव आते ही अंतिम दर्शन करने के लिए गांव के लोगों के अलावे आसपास के लोग भी काफी संख्या में पहुंचे अंतिम दर्शन करने के लिए पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार स्थानीय विधायक महानंद सिंह बसपा जिला अध्यक्ष मनोज यादव के अलावे काफी संख्या में राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं नेता पहुंचे थे|
मिली जानकारी के अनुसार वैद्यनाथ शर्मा अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कुछ बिहार जिले के पिछली बड़ी आंचल में सीमा चौकी भीम 6वी वाहिनी के इलाके में खराब मौसम के परवाह किए बगैर तत्परता पूर्वक अपने ड्यूटी का निर्वहन कर रहे थे तभी वहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जमीन पर गिर पड़े इस घटना के तुरंत बाद नजदीकी पॉइंट पर ड्यूटी में तैनात जवान मौके पर पहुंचे लेकिन इस दौरान वैद्यनाथ शर्मा के शरीर में कोई हरकत नहीं था।
जांच के बाद पता चला कि उनकी मौत हो गई है हेड कांस्टेबल वैद्यनाथ प्रसाद शर्मा ड्यूटी के प्रति तत्परता और उनके बलिदान सीमा सुरक्षा बल और पूरे देश को गोर्बान्वित किया है |