अरवल । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने पर बधाई दी है। जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्ष अभूतपूर्व विकास एवं जनकल्याणकारी युग के रूप में जनता-जनार्दन के सामने आये हैं। उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मजबूत सरकार भारत के गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारी शक्ति के उत्थान के लिए समर्पित रहेगी एवं संपूर्ण विश्व में भारत की धाक को और भी बढ़ाएगी।उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अविराम साधना का ही प्रतिफल है कि पिछले 10 वर्षों में राष्ट्र का ”नव उत्थान” हुआ है। गरीब, महिला, युवाओं के साथ ही देश के वंचित वर्ग का जीवन आसान हुआ है। विरासत, विकास व विश्वास को संजोए यह अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक उपलब्धि देश और एनडीए परिवार को गौरवभूषित तथा हर्षित करने वाली है। 140 करोड़ भारतवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए साधनारत प्रधानमंत्री का यह कार्यकाल निःसंदेह ”आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत” की संकल्पना को साकार करते हुए भारत को विश्व में महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाला सिद्ध होगा।
जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बिहार से शपथ लेने वाले मंत्रियों को भी शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया। साथ ही सभी केंद्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को भी बधाई प्रेषित की। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र तेजी से विकास के विविध आयाम प्राप्त करते हुए ऐतिहासिक प्रगति हासिल करेगा। बिहार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्राप्त प्रतिनिधित्व बिहार के विकास को नए आयाम प्रदान करेगा। देश के साथ साथ बिहार तेजी से प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा।