अरवल: जहानाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह अरवल,के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। इस क्रम में चुनाव से संबंधी जरूरी जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों को प्रदान की गई। उनके द्वारा बताया गया कि 36-जहानाबाद लोक सभा निर्वाचनक्षेत्र से इस बार 15 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेगें। जिले में दो निर्वाचन क्षेत्र संख्या 214-अरवल एवं 215-कुर्था है, जिसके सहायक निवार्ची पदाधिकारी ओमप्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी अरवल एवं प्रवीण कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता अरवल क्रमशः है। इस क्रम में उनके द्वारा जिले में मतदान केन्द्रों एवं मतदाताओं से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं जरूरी डाटा भी प्रदान किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जिले में कुल बूथों की संख्या 558 है, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 530743 है,जिसमें पुरुष मतदाता 276081, महिला मतदाता 254659 तथा ट्रांसजेन्डर मतदाता 03 है। जिले में कुल युवा मतदाताओं की संख्या 9431 है जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उनके द्वारा बताया गया कि जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है ताकि जिले के प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए मतदान अवश्य करें और
लोकतंत्र एवं देश के निर्माण को मजबूत करें। उनके द्वारा आगे बताया गया कि जिले में शांतिपूर्ण ढंगसे मतदान के लिए संवेदनशील जगहों एवं अपराधिक प्रवृति वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है,इस क्रम में जिले में 287 जगहों को चिन्हित किया गया है, जिसमें 153 अति संवेदनशील पाये गये है।इन जगहों पर योजनाबद्ध तरीके से वस्तुस्थिति का आकलन कर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य संपन्न किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर अपराधिक प्रवृति वाले व्यक्तियों को निवारक के रूप में नजरबंद भी किया जायेगा। निवारक नजरबंद के तहत 10 लोगों को जिला बदर एवं 54 लागों को थाना बदर किया
गया है ताकि ये लोग मतदान कार्य में किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न न कर सके। इसके साथ ही
धारा 107 के तहत 4878 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। मतदान कार्य को स्वच्छ एवं निष्पक्ष बनाने के लिए 06 एसएसटी चेक पोस्ट की व्यवस्था की गई थी, जो वर्तमान में इसकी संख्या बढ़ाकर 08 करदी गई है। इन चेकपोस्ट के माध्यम से अभी तक 1315500 रूपये जब्त किये जा चुके है एवं पुलिस तथा उत्पाद विभाग के द्वारा जिले में कुल 17963 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है। इसके साथ उनके द्वारा बताया गया कि जिले में मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 1078 पोलिंग पार्टी बनाये गए हैं| जिनका अंतिम रुप से प्रशिक्षण 22 से 25 मई2024 उमैराबाद उच्च विद्यालय में कराया जायेगा एवं संबंधित मतदान कर्मियों का मतदान पोस्टल बैलेट स्वरूप में 22 से 26 मई 2024 तक उमैराबाद उच्च विद्यालय में ही प्राप्त किया जायेगा। अनिवार्य सेवा में कार्यरत कर्मियों यथा फायर, आशा इत्यादि का मतदान के लिए फैसिलिटेशन सेंटर इंडोर स्टेडियम अरवल को बनाया गया है जिसमें वे 24 मई से 26 मई तक सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान कर सकेंगे। पुलिस बल के रूप में अनिवार्य सेवा में कार्यरत कर्मियों के मतदान कार्य के लिए फैसिलिटेशन सेंटर पुलिस लाईन अरवल में बनाया गया है जिसमें वे 24 मई से 25 मई तक सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान कर सकेंगे। इसके आगे उनके द्वारा बताया गया कि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं मतदाताओं की लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 05 मॉडल मतदान केन्द्र बनाये गये है, जो प्रत्येक प्रखण्ड में होंगे। इन मॉडल मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को अन्य मतदान केन्द्रों से अत्यधिक सुविधा मुहैया कराई जायेगी। जिले में वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दिनांक 24 एवं 25 मई 2024 तक उपलब्ध कराई जायेगी। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव से जुड़े और भी अन्य प्रकार की जानकारियाँ मीडिया प्रतिनिधियों को प्रदान की गई। इस दौरान भू अर्जन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।