Bakwas News

प्रखंड क्षेत्र के बालाजी वेंकटेश्वर धाम मेहंदिया परिसर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अरवल जिला की बैठक का हुआ आयोजन

कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित बाला जी वेंकटेश्वर धाम मेहंदिया परिसर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अरवल जिला की बैठक जिला अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने राष्ट्रीय पर्व 2024 लोकसभा चुनाव मे सनातनीयों के उदासीनता पर सियालकोट की चर्चा करते हुए कहा की 1946 में सियालकोट एक हिन्दू वहुल्य क्षेत्र था जो जालंधर से 45 एव जम्मू से लगभग एक सौ 50 किलोमीटर के दुरी पर था। धार्मिक आधार पर देश के विभाजन के वक़्त असम के हिन्दू वादी नेता वागडोलई जी ने सियालकोट को हिंदुस्तान मे रखने का प्रस्ताव उठाया।

 

बहुत प्रयत्न के बाद जिन्ना ने उस पर मतदान कराने का निर्णय दिया।फिर मतदान की तिथि घोषित हुई वहाँ 2लाख 46हिन्दू वोटर थे।हिन्दू मतदाता आराम से नास्ता भोजन के चक्कर मे पड़े रहे। फिर नास्ता भोजन के बाद ज़ब मतदान केंद्र पर गये तो बड़ी भीड़ को देखकर कुछ तो भीड़ कम होने के इंतजार मे रह गये और कुछ बिना वोट दिये अपने घर को लौट गये। एक लाख सताइस हजार हिन्दू वोट से वँचित रह गये जिसके कारण 55हजार वोट से सियालकोट पाकिस्तान मे चला गया।फिर एक ही रात्रि मे डाइरेक्ट एकटशन ऑपरेशन चलाकर जो कत्लेआम हुआ।जो हिन्दू मतदाता चुनाव के दिन आराम करते रहे वहाँ हिन्दू सदा सदा के लिए सुला दिये गये। 1951के पूर्व सेंसक के अनुसार जहाँ दो लाख 46हजार हिन्दू थे ओ 1951मे मात्र दस हजार रह गये।उन्होंने मतदान के महता पर प्रकाश डालते हुए कहा की वोट मे अगर चूक हुई और गलत लोगो के वोट से सरकार बनी तो राष्ट्र सनातन सब असुरक्षित हो जायेंगे।

 

इसलिए जेएसएफ़ सनातन मतदाता जागरण अभियान चलाकर राष्ट्र हित, सनातन हित एव जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिए पुनः नरेंद्र भाई मोदी जी को 400पार सीट से जिताये और जहानाबाद लोकसभा मे भी जातवाद से हटकर राष्ट्र वाद पर वोट दिलाने के एक एक जेएसएफ योद्धा कमर कस ले। आज के बैठक मे सुबोध कुमार, धनंजय शर्मा, प्रतुस रंजन, कमलेश सिंह, सुरेंद्र चौधरी ,कौशल कुमार आदि कार्यकर्त्ता उपस्थिति थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment