Bakwas News

बिक्रमगंज में मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

बिक्रमगंज में स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रगति जीविका महिला संकूल स्तरीय संघ शिवपुर के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोहतास नविन कुमार के निर्देश के अनुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रगति महिला संकूल स्तरीय शिवपुर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली की अगुवाई संकुल संघ के अध्यक्ष सविता देवी ने की। रैली डिहरी रोड में बिजली औफिस के पास स्थित जीविका कार्यालय से चलकर तेनदुनी चौक होते हुए डूमरांव रोड में काली मंदिर पहुंची। जहां से पुनः तेंदुनी चौक वापस लौटकर संपन्न हो गई।

 

रैली में जीविका जिला कार्यालय से प्रबंधक आईबीसीबी सह ब्लॉक मेंटर उत्पल कान्त, जीविका बीपीएम, विजय कुमार चौधरी, एरिया कोर्डिनेटर कृष्णा कुमार, सामुदायिक समन्वयक आलोक कुमार, अभिषेक कुमार, जेआरपी दिनेश कुमार, एस ई डब्लू पुष्पा देवी, विमला देवी, इंदु देवी, राविया खातुन, कालिंदी कुमारी, अंजुला कुमारी सहित काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment