अरवल । सदर प्रखंड अंतर्गत रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी दिग्विजय कुमार के परिजनों को पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के द्वारा 25 लख रुपए का चेक प्रदान किया गया पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक के द्वारा मृतक सिपाही की पत्नी को 25 लाख रुपए मुआवजे की राशि का चेक उनके गांव जाकर इटवा जाकर प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक में बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है मालूम हो दिग्विजय कुमार की मौत रविवार को गोपालगंज पुलिस लाइन से बस में सवार होकर चुनाव कराने के लिए सुपौल जा रहे थे इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के सिंघौलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा मोड पर दुर्घटना हुई थी इस क्रम में पुलिस तीन बसों पर सवार थे। पीछे से आने वाले बहन के द्वारा खड़ी बसों में टक्कर मार दी जिसमें दिग्विजय कुमार की मौत हो गई थी।