अरवल। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा दो मई को स्वीप कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा पेट्रोल पम्प, ए०टी०एम०, सी०एस०सी० सेन्टर पर पलैक्स संस्थापन कराने हेतु निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया।
साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जिला स्तर पर सप्ताह में दो बार मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित की जाये। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि विभिन्न सावर्जनिक स्थलों पर सेल्फी प्वाईंट लगाते हुए मतदाता जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।