अरवल। राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय अरवल में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगजीवन राम ने किया इस अवसर पर उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया गया अपने संबोधन में वक्ताओ ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज को सुधारने के लिए एक से बढ़कर एक कार्य किया जिसके परिणाम स्वरूप सामाजिक राजनीतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में काफी परिवर्तन हुआ।
डॉ आंबेडकर भारतीय संविधान के जनक देश के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री थे 14 अप्रैल को प्रतिवर्ष डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह को समानता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला प्रधान महा सूची घनश्याम प्रसाद वर्मा जिला प्रवक्ता मनोज कुमार नरेश यादव रामबाबू चौधरी धनंजय सिंह इत्यादि वक्ताओं ने अपना अपना विचार रखें।