अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा छठ पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रखण्ड अरवल के मोथा एवं भदासी छठ घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि छठ घाटों की पूर्ण साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही छठ घाटों पर लाईटिंग की समुचित व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया, साथ ही शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।