अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के माली पंचायत मुख्यालय स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय माली में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक विकास दुबे के नेतृत्व मे जागरूकता अभियान चलाई गई ।इस जागरूकता अभियान में माली विद्यालय के शिक्षक और छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जागरूकता अभियान के तहत वहां के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया। तत्पश्चात विषय विकास दुबे शिक्षक छात्र-छात्राएं जीविका दीदीया मली घर-घर घूम कर वहां के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया ।इस बात की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक विकास दुबे ने बताया की माली में मतदान प्रतिशत कम है। इसको लेकर लगातार जिलाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा जागरूकता अभियान चलाई जा रही है ।जिससे कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। सम्मानजनक स्थिति में लाया जा सके।
इसी के तहत आशा कार्यकर्ता स्कूली बच्चे शिक्षक और मेरे द्वारा माली में घर-घर जाकर मताधिकार का उद्देश्य उसके अधिकार उसके पावर के बारे में विशेष तौर पर जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि एक स्लोगन बड़ी फेमस होती जा रही है। सबसे पहले मतदान तब जलपान। इसी के साथ हम लोग पूरे गांव में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया। इस मौके पर प्रधान अध्यापक देवेंद्र कुमार एवम सभी शिक्षक मौजूद रहे।