अरवल भाजपा जिला कार्यालय अरवल में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता अरवल भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी नवीन केशरी उपस्थित रहे । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी का कमल निशान का झण्डा को फहराया गया एवं साथ ही जनसंघ काल के वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता को अंग वस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया गया।
हज़ारों कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाया, एक दूसरे को मिठाई खिलाया और भाजपा जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए 400 पार कराने के लिए उत्सुक दिखे । वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी नवीन केशरी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि बीजेपी अपने विकासवादी विजन, सुशासन और राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति हमेशा समर्पित रही है।
भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति इसके कार्यकर्ता हैं, जो 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में दिन-रात जुटे रहते हैं। देश की युवाशक्ति भाजपा को एक ऐसी पार्टी के रूप में देखती है, जो उनके सपनों को साकार करने के साथ ही 21वीं सदी में भारत को मजबूत नेतृत्व देने में सक्षम है। केंद्र हो या राज्य, हमारी पार्टी ने सुशासन को नए सिरे से परिभाषित किया है। हमारी योजनाओं और नीतियों ने देश के गरीब और वंचित भाई-बहनों को एक नई ताकत दी है। जो लोग दशकों तक हाशिए पर रहे थे, उन्हें अपने लिए भाजपा में उम्मीद की बड़ी किरण दिखी। भाजपा उनकी सशक्त आवाज बनकर सामने आई। हमने हमेशा समग्र विकास के लिए काम किया है, जिससे हर देशवासी का जीवन आसान बना है। हमारी पार्टी देश को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता और वोट बैंक की राजनीति से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है।
दशकों तक शासन करने वाली पार्टियों ने इसी राजनीतिक संस्कृति को देश की पहचान बना दी थी। नए भारत में स्वच्छ और पारदर्शी शासन होने से विकास का लाभ आज बिना किसी भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों तक पहुंच रहा है। वहीं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज बीजेपी की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है।
एनडीए एक ऐसा गठबंधन है, जो देश की विविधता के खूबसूरत रंगों से सजा है। हमारी यह साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाले समय में हमारा यह गठबंधन और भी मजबूत होगा क्योंकि यह गठबंधन देश की प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को साथ लेकर भारत को आगे ले जाने में विश्वास रखता है । जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि उन सभी महिलाओं और पुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी श्रद्धाभाव के साथ याद किया, जिन्होंने सालों तक पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई।
पीएम मोदी ने कहा कि वह आज विश्वास के साथ कह सकते हैं कि बीजेपी देश की पसंदीदा पार्टी है, जिसने हमेशा ‘नेशन फर्स्ट’ को जहन में रखकर काम किया है । संचालन जिला महामंत्री कुशवाहा चंदन धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद प्रो• रामकिशोर सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष रामविनय शर्मा व रामसुंदर शर्मा जिला महामंत्री रामाशीष दास लोकसभा सह संयोजक संजय शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामसिंहासन सिंह नागेन्द्र तिवारी,अश्वत्थामा शर्मा,सुरेन्द्र सिंह,नागेन्द्र तिवारी,हरेंद्र नारायण सिंह,सुरेन्द्र शर्मा,राजेश्वर तिवारी,जगदीश यादव,आनंद चन्द्रवंशी, भास्कर कुमार,शंकर सिंह,सुनिता सिन्हा,गुड्डी कुमारी,मुन्नी चन्द्रवंशी,कुर्था मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा,करपी मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह,तेलपा मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत,अरवल ग्रामीण गुड्डू चन्द्रवंशी,अरवल नगर चंदन खत्री सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।