अरवल। जिले के करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी टोला लखी बाग गांव निवासी मृतक इंडियन पेट्रोल पंप के मैनेजर राजेश कुमार के स्वजनो से शनिवार को मुलाकात कर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने सांत्वना दी ।उन्होंने मृतक के स्वजनो से बात की। स्वजनो ने बताया कि हम लोग अत्यंत ही निर्धन परिवार से हैं। परिवार में राजेश कुमार ही एक ऐसे सदस्य थे। जिनकी कमाई पर पूरा परिवार निर्भर था। गांव के निकट स्थित पेट्रोल पंप में मैनेजर के पद पर कार्य कर रहे थे। कार्य करने के क्रम में कर्तव्य निष्ठा एवं रंगदारी के कारण इनकी गोलीमार हत्या कर दी गई।
जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मृतक के स्वजनो को सांत्वना देते हुए कहा कि पेट्रोल पंप मैनेजर बहुत ही सीधा-साधा इंसान थे। किसी को भी रात्रि के समय भी पेट्रोल डीजल की जरूरत पड़ती थी तो पंप खुलवाकर उन्हें तेल मुहैया करवाने का काम करते थे। विभिन्न अवसरों पर इनके द्वारा कुशल प्रबंधन देखने को मिलता था। अत्यधिक भीड़ होने के बावजूद सभी ग्राहकों को काफी कुशलता के साथ इनके द्वारा पेट्रोल एवं डीजल दी जाती थी । उन्होने बताया कि मृतक अत्यंत निर्धन परिवारों से आते थे। इनके मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।