लोकसभा चुनाव को लेकर एक और जहां जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी चल रही है वहीं दूसरी ओर ईवीएम बेयर हाउस का निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
इस दौरान कई राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। डीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव की सभी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। निरीक्षण के दौरान पूरी स्थिति यथावत मिला है।