Bakwas News

हजाराें रूपये मूल्य के पशु चारा जलकर खाक

अरवल। शहरतेलपा थाना मुख्यालय स्थित डीह निवासी रंजित शर्मा के खलिहान में आग लग जाने के कारण हजारों रुपए मूल्य की धान की पुआल जल कर नष्ट हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को खलिहान में पशुवो के चारा के लिए ट्रैक्टर से पुआल की कटाई की जा रही थी। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर इंजन मशीन से निकली चिंगारी से पुआल में आग लग गई। पछुवा हवा तेज चलने के कारण आग भयावह स्थिति ले ली।

 

शोरगुल सुन जुटे ग्रामीणों के द्वारा मोटर पंप एवम अन्य माध्यमों के सहारे आग को बुझाते हुए इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच आग पर काबू पाते तबतक पुआल जल कर नष्ट हो गई। यदि अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर नही पहुंचती तो पास के खलिहानों में रखे रबी फसल को भी अपने चपेट में ले लेती और किसानो के लाखो रूपए की रबी फसल जल कर नष्ट हो जाता । इस घटना में दस बीघे की पूवाल जलने की बात बताई जा रही है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment