कलेर। अरवल अग्निशमन पदाधिकारी श्रीमती रश्मी के निर्देशानुसार अग्निशमालय द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया| इस अभियान के तहत कलेर प्रखंड क्षेत्र के मधुश्रंवा स्थित, जेम्स डी.सी.सी स्कूल में स्कूली बच्चों को अग्निशमन कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई | मौके पर अग्निशमन कर्मी मकसूद अंसारी ने बताया कि अगर सिलेंडर में आग पकड़ ले तो डरने की जरूरत नहीं है। घर में खाना बनाते समय पूरी तरह सावधानी बरते। गैस सिलेंडर के रेगुलेटर बंद कर देने के बारे में एवं खलिहान में आग लगने पर कैसे काबू पाया जा सके इसके बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई।
साथ ही चूल्हे की चिंगारी को इधर-उधर नहीं फेंकने के साथ खाना बनने के बाद आग को बुझाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग कर्मी मकसूद अंसारी कमेन्द्र कुमार के द्वारा स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया इस दौरान विधालय के प्रधानाध्यापक अनीश कुमार, शिक्षक संजय कुमार रजक, अरविंद कुमार रवि ,महेंद्र प्रसाद, शिक्षिका रेणु कुमारी भी मौजूद थे|