अरवल। अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की देख-रेख में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ल करायी गयी राशि से अरवल जिला अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में कई तरह की निर्माण कार्य से संबंधित योजनाएँ संचालित की जा रही है। स्वीकृत कुल 08 नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में 02 विद्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है, 04 विद्यालयों में अंचलाधिकारी द्वारा सीमांकन के उपरांत निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा तथा शेष 02 विद्यालयों में भवन निर्माण हेतु निविदा प्रक्रियाधीन है।
शौचालय विहीन / जर्जर शौचालय वाले कुल 31 विद्यालयों का चयन किया गया है, जिनमें कुल 09 विद्यालयों में निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है तथा शेष विद्यालयों में शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर सभी शौचालयों को मार्च माह में पूर्ण कर लिया जायेगा।प्राथमिकता के आधार पर चयनित कुल 08 विद्यालयों के प्रांगण में मिट्टीकरण कार्य, 19 विद्यालयोंमें मरम्मती कार्य, 21 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण के लिए चयन किया गया है। जहाँ निर्माण कार्य किया जा रहा है|प्राथमिकता के आधार पर कुल 04 प्राथमिक विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण एवं 03 उच्च विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कुल 36 विद्यालयों में Prefab Structure से अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्राथमिकता के आधार पर अन्य योजनाओं का चयन लगातार करते हुए अन्य विद्यालयों में भी शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। सभी प्रक्रियाधीन योजनाओं को मार्च माह में पूर्ण किये जाने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न अभियंताओं को दिया गया है।