अरवल। बिहार पुलिस सप्ताह दिवस 2024के तहत जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर, डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में 7 पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर आयोजन को लेकर पुलिस जवानों में काफी उत्साह देखने को मिला।
इस मौके पर एसपी विद्यासागर ने कहा कि अब तक पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा हथियारों के बल पर करते हैं। लेकिन आज रक्तदान कर ऐसा महसूस हो रहा है कि हम अपना खून देकर दूसरों की जान भी बचा सकते हैं। मौके पर एसपी के बॉडीगार्ड अखिलेश कुमार, संजीव कुमार, पीयूष कुमार, रघुनंदन पंडित, अनुपम कुमार , अविनाश कुमार, हरिशंकर पंडित ने जन सेवा में रक्तदान किया। इस मौके पर सार्जेंट दरबारी चौधरी सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी महेंद्र शर्मा मेडिकल कर्मी ब्लड बैंक की काउंसलर , लैब टेक्नीशियन मौजूद थे।