Bakwas News

विधिक जागरूकता शिविर में आपदा से संबंधित कानून की दी गई जानकारी

अरवल । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वावधान में वंशी सोनभद्र सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत में आपदा पीड़ितों हेतु विधिक सेवाओं से सम्बंधित जागरूकता शिविर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता दीनानाथ रजक ने की और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक संजय कुमार ने किया। जिसमें प्राधिकार की पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी की टीम ने नालसा की आपदा पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाओं के प्रति जागरूक किया। इसके अंतर्गत बाढ़, भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा के बारे में जानकारी दी गई ।

 

इसके अलावा टीम बाल श्रम, बाल विवाह,पॉक्सो एक्ट, विधिक सहायता, लॉ स्कीम,वरिष्ठ नागरिक सहायता कानून, महिला उत्पीड़न सहित अन्य कानूनों की जानकारी दी गई। वहीं आगामी 9 मार्च को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निष्पादन कराने आदि के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में मुखिया ललन कुमार सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment