Bakwas News

लोकसभा क्षेत्रीय दौरे पर सांसद महाबली का हुआ भव्य स्वागत, सांसद के विकास कार्य की बयार से विपक्षी दल सहमे : डॉ. मनीष

 काराकाट संसदीय क्षेत्र सांसद महाबली सिंह का सैकड़ों समर्थकों ने जिंदाबाद नारों के साथ बुधवार को शहर के तेंदुनी चौक पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शहर स्थित रिशु राज होटल के सभागार में कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता डॉ. मनीष के साथ उन्हें फूल-माला पहना अंगवस्त्र से सम्मानित किया।

 

बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव को लेकर वह काराकाट संसदीय क्षेत्रों का दौरा करते हुए क्षेत्र में लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रहें है। जो बुधवार को बिक्रमगंज का दौरा करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ उर्फ जवाहर सिंह को जीत की बधाई दी। साथ ही काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज के गृह प्रवेश में भी शामिल होते हुए भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन के पैतृक गांव धारूपुर पहुंच चुनाव की तैयारी पर विशेष चर्चा की। वहीं सांसद ने सामाजिक कार्यकर्ता पहाड़ सिंह के आवास पहुंच एकादशी पूजन का प्रसाद भी ग्रहण किया। दूसरी तरफ क्षेत्र भ्रमण करते हुए सांसद ने बिक्रमगंज नगर परिषद के धनगाई गांव पहुंच नारियल तोड़ शिलापट खोल ग्रामीणों के समक्ष पीसीसी ढलाई सड़क का उद्घाटन किया।

 

जहां मौके पर लोगों का अभिनंदन करते हुए बताया हमारे लोकसभा क्षेत्र में जनहित में विकास कार्य की रफ्तार निरंतर जारी रहेंगी। जो किसी भी क्षेत्र के विकास कार्य में भेदभाव नही होगी। साथ ही कोई भी लोकसभा क्षेत्र की जनता मुझे अपनी समस्या मुझे व्यक्तिगत मिल या मोबाइल के जरिय कभी भी मुझे अवगत कराएं। दूसरी तरफ भाजपा नेता डॉ. मनीष ने उनसे काराकाट लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर विचार-विमर्श करते एक बार पुनः सांसद महाबली सिंह को जीत का सरताज पहनने की मंगलमय शुभकानाएं दी। साथ ही बताया कि सांसद के नेतृत्व में काराकाट लोकसभा क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है। जहां हर मतदाता की पहली पंसद सांसद महाबली सिंह है। जिनके लोकसभा क्षेत्रो में विकास कार्य की चर्चा से विक्षपी दल अभी से भी दहशत में है।

 

मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश सिंह, प्रो. बलवंत सिंह, मुखिया विनय चौधरी, पूर्व मुखिया विनोद सिंह, अरविंद उपाध्याय, पूर्व उप सभापति विकास सिंह, सरोज सिंह, बब सिंह, मुन्ना सिंह, जितेंद्र सिंह, बबलू पंडित, पिंटू तिवारी, मुन्ना भारती, अशोक सिंह, प्रियतम कुमार, जसीम कुरैशी, मनोज सिंह, हरेंद्र हरियाली, परवेज खां, अयूब खां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment