अरवल । जिला शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी ने कुर्था प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय धमौल सहित सात विद्यालय में एमडीएम बंद होने की सूचना पर मध्य विद्यालय धमौल में कार्यरत रसोइया आयशा खातुन, जाहदा खातुन, प्रमीला देवी एवं रसोईया-सह-सहायक सरीता देवी पर कार्रवाई की है। डीईओ ने सभी का तत्काल वेतन बंद करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है।
निर्देश देते हुए उन्होंने उल्लेख किया है कि उपर्युक्त विषयक कहना है कि प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय धमौल के द्वारा सूचित किया गया है कि रसोईया के द्वारा हड़ताल में जाने के कारण मध्याह्न भोजन योजना बन्द है। साथ ही प्रखण्ड साधन सेवी कुर्था के द्वारा भी सूचित किया गया है कि धमौल स्कूल के सभी रसोईया के द्वारा लगभग कुर्था प्रखण्ड क्षेत्र के सात विद्यालय में हड़ताल के नाम पर मध्याह्न भोजन योजना बन्द करवा दिया गया है। उक्त स्थिति को देखते हुए सभी रसोईया को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन योजना बन्द नहीं करें और अविलंब मध्याह्न भोजन योजना संचालित करना सुनिश्चित करें।