अरवल । स्वर्गीय डॉक्टर महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र के स्मृति में पंचायत प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सम्मान समारोह 20 फरवरी दिन मंगलवार को राज खरशा कलेर अरवल में होना तय हुआ।यह कार्यक्रम ब्रम्हर्षी समाज के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू जो कि अरिस्टो फार्मासिस्ट दवा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इस कार्यक्रम के संयोजक सोहसा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार है।मनोज कुमार के द्वारा समाज के कई गांव में घूम घूम कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनसंपर्क चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य अरवल जिला का जो गांव पिछड़ा हुआ है या मूलभूत सुविधा से वंचित है वहां पर अरिस्टो फार्मासिस्ट के द्वारा मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा इस कार्यक्रम में लगभग पांच हजार लोग शिरकत करेंगे।इस अवसर पर समाजसेवी मोहन शर्मा,भास्कर शर्मा,दिलीप शर्मा,आशुतोष शर्मा,चितरंजन शर्मा,मुकेश शर्मा,सहित कई लोग उपस्थित रहे।