आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड के प्रतिनिधि भवन में शनिवार को प्रखंड प्रमुख मसीहुज्जवा उर्फ लड्डन खां की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। यहां सदस्यों ने कई विभागों के अधिकारी-कर्मियों के गायब रहने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उनके विरूद्ध वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की मांग भी की।
अकौना पंसस व पूर्व मुखिया विरेन्द्र यादव ने कहा कि आरटीपीएस कर्मी लिंक फेल होने का बहाना बना कर आय, आवासीय, जाति आदि प्रमाण प्रत्र बनवाने आये लाभूकों को ऑनलाइन करवाने बाहर भेज देते हैं। इससे उन्हें समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिला पा रहे हैं। साथ ही आर्थिक दोहन का शिकार भी होना पद रहा है। जबकि रुपये देनेवालों को आसानी ही प्रमाण पत्र बना कर दे देते हैं। इस पर रोक लगाने की मांग की।
जिस पर बीडीओ डॉ अवतुलय कुमार आर्य ने आरटीपीएस कर्मियों को सदन में बुला कर सुधार करने की हिदायत दी। साथ ही आगे शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। विरेन्द्र यादव ने सालों पूर्व पशु शेड बनाने वाले लाभूकों को एक लाख की जगह 50 हजार रुपये से कम देने का भी मुद्दा उठाया। वहीं बड़की चिलमी पंचायत सरकार भवन सालों से अधूरा होने का भी मुद्दा उठा।
कलवन पंचायत के मुखिया जानकी चौहान ने मंशाडीह महादलित टोले में नंगा बिजली तार को कवर करवाने की मांग बिजली विभाग से की। बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने वार्ड स्तर पर कैंप लगा कर आयुषमान भारत लाभूकों का कार्ड बनाने में सदस्यों से मदद की अपील की। वहीं श्रम पवर्तन अधिकारी विकास कुमार ने 2009 के बाद दस लाख से अधिक रुपये की बने निजी व सरकारी भवन का एक प्रतिशत जमा कराने में मदद करने की अपील की। कुछ सदस्यों ने गठित प्रखंड स्तरीय कमिटी की कभी बैठक नहीं होने का मुद्दा उठाया।
बैठक में उपप्रमुख मंजू देवी, मुखिया चम्पा देवी, डब्लू पासवान, किशोर मांझी, महेन्द्र पासवान, मनोज दांगी, शिवशंकर राम, मो. बाबर अली, अरूण पासवान, सुनीता देवी, एमडीएम प्रभारी, बीईओ आदि रहे।